कानपुर (ब्यूरो)। छह साल पहले की गई विवेचना की केस डायरी गायब होने पर सीओ की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर एसपी के निर्देश पर विवेचक दरोगा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के शिवली बेला मार्ग पर मकरंदापुर गांव के पास वर्ष 2013 में एक तेज रफ्तार निजी बस ने भऊपुरवा गांव निवासी अवधेश के टक्कर मार दी थी। जिसकी रिपोर्ट अवधेश ने शिवली थाने में दर्ज करवाई थी। उसकी विवेचना वर्ष 2018 में तत्कालीन दरोगा शमशेर सिंह ने ग्रहण की थी। नौ महीने बाद उनका ट्रांसफर हो गया जिसके बाद छह साल बीत जाने बाद भी विवेचना की केस डायरी नए विवेचक की नहीं सौंपी।
जिसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी ने एसपी को दी थी। एसपी ने इसकी जांच सीओ डेरापुर को सौंपी, जिसकी जांच पूरी होने पर दरोगा शमशेर सिंह को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने दरोगा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर दोषी दरोगा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई उनकी तैनाती इस समय कमिश्नरेट लखनऊ में निरीक्षक के पद पर है। जिसकी रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा रही है। मामले में विवेचना चल रही है।