कानपुर (ब्यूरो)। वेडनसडे को जिला जज प्रदीप कुमार सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह, डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष शुभी गुप्ता, सीएमएम सूरज मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा गुप्ता और एडीएम सिटी राजेश कुमार ने 80 मिनट तक जेल का निरीक्षण किया।

बन्दियों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये चलाये जा रहे रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा और बैरकों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बन्दियों से बातचीत करके उनके मुकदमों की वर्तमान स्थिति जानी। बन्दियों के इलाज के लिये कारागार चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये। पाकशाला में निरीक्षण के दौरान बन्दियों के लिए तैयार भोजन की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप पाया गया।

निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक डॉ। बीडी पांडेय, मेडिकल ऑफिसर डॉ। प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर अनिल कुमार पांडेय, मनीष कुमार, डिप्टी जेलर अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, कमल चन्द्र, मौसमी राय और प्रेम नारायण उपस्थित रहे।