कानपुर (ब्यूरो)। चौबेपुर के देदूपुर गांव में बकरी चराते समय एक बालक की भट्टे के पास मौजूद गड्ढे में भरे पानी में डूबने मौत हो गई। किशोर खेतों की तरफ बकरी चराने के लिए गया था। तभी उसका पैर फिसलने से हादसा हो गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

काशीनाथ पुरवा का रहने वाला

चौबेपुर थाना क्षेत्र के काशीनाथ पुरवा गांव निवासी रामनरेश का 10 साल का बेटा अतुल शुक्रवार शाम बकरी चराने के लिए खेतों की तरफ गया था। देदूपुर गांव स्थित विष्णु ईंट भट्टा के निकट वह पैर फिसलने से वहां मौजूद पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरा और डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही फैमिली मेंबर्स मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से तब बालक को तालाब से बाहर निकाला गया। फैमिली मेंबर्स उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।