कानपुर (ब्यूरो)। सिटी के गवर्नमेंट डिपार्टमेंट को आउटसोर्सिंग, संविदा, डेली वेज और रेगूलर इम्प्लाई की जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर देनी होगी। हर महीने की पांच तारीख तक अलग अलग कैटेगरी में इम्प्लाई की संख्या को बताना कंपलसरी है। ऐसा न करने वाले डिपार्टमेंट्स से जवाब तलब किया जाएगा। इसके अलावा अपने यहां होने वाली रिक्रूटमेंट की डिटेल रोजगार संगम पोर्टल पर देनी होगा। साथ में यह भी बताना होगा कि इसमें रिक्रूटमेंट प्रोसेस क्या है ? जहां से इच्छुक कैंडीडेट आवेदन कर सकेंगे। इस व्यवस्था को प्रादेशिक सेवायोजन आफिस में रोजगार मिशन प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है। हालांकि रेगूलर पोस्ट की डिटेल तो हर महीने रोजगार संगम में आएगी लेकिन रिक्रूटमेंट शासन की ओर से होने वाले प्रोसेस के बाद ही होगा। ऐसे में गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के इच्छुक कैंडीडेट्स को एक नई राह मिलेगी।

इम्पलाई की होगी मॉनिटरिंग
रोजगार संगम पोर्टल पर डिटेल आने के बाद सेवायोजन ऑफिस की ओर से हर महीने उनकी संख्या की मॉनिटरिंग की जाएगी। यदि किसी विभाग में आउटसोर्सिंग, संविदा या डेली वेज वाले इम्प्लाई की संख्या बढ़ती है तो यह जाना जाएगा कि उनका रिक्रूटमेंट प्रोसेस क्या है? यदि रिक्रूटमेंट कि डिटेल रोजगार संगम पर नहीं आई है तो जवाब तलब किया जाएगा। सेवायोजन आफिस की ओर से सभी डिपार्टमेंट्स को डिटेल बताने के लिए लेटर भेजा जा रहा है।

एक सप्ताह का देना होगा समय
रिक्रूटमेंट के लिए रोजगार संगम पर डिटेल देने के बाद आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को एक सप्ताह का समय देना होगा। एक बार में रिक्रूटमेंट पूरी न हो पाने पर तीन बार अलग अलग रिक्रूटमेंट विज्ञापन देकर आवेदन लिए जाएंगे और प्रोसेस किया जाएगा। बताते चलें कि बीते समय में कुछ ऐसी शिकायतें आई हैैं, जिसमें आउटसोसिंग कंपनियों आदि की ओर से बहुत ही कम समय के लिए रिक्रूटमेंट की डिटेल डाली गई और हटा ली गई, जिसमेें कुछ चुनिंदा कैंडीडेट्स ने एप्लीकेशन किया और उनका रिक्रूटमेंट भी हो गया। इसी से बचने के लिए अब एक सप्ताह तक वैकेंसी पोर्टल पर दिखती रहेगी।

जिले में हैैं 80 से ज्यादा डिपार्टमेंट
जिले में गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स की बात करें तो जिले में इनकी संख्या 80 से ज्यादा है। सेवायोजन आफिस के अफसर बताते हैैं कि इन आफिसों में आउटसोर्सिंग और डेली वेज पर काम करने वालों की वैकेंसी अक्सर अवेलेबल रहती है। इन डिपार्टमेंट्स में रोजगार संगम से रिक्रूटमेंट होने के बाद कैंडीडेट्स का सेवायोजन आफिस और रोजगार संगम पोर्टल के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

हर महीने की पांच तारीख को सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स को आउटसोर्सिंग, संविदा, डेली वेज और रेगूलर इम्प्लाई की संख्या बतानी होगी। यदि कहीं रिक्रूटमेंट होनी है तो उसका प्रोसेस भी रोजगार संगम पोर्टल पर बताना होगा। ऐसा न करने वाले डिपार्टमेंट्स से जवाब तलब किया जाएगा।
उज्जवल कुमार सिंह, असिस्टेेंट डायरेक्टर (सेवायोजन)