कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संडे को प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्पोट्र्स आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रीनपार्क के हर हिस्से का जायजा लिया और आवश्यक कामों को कराने के निर्देश दिए। मैच की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान खेल विभाग के अफसर और डीएम राकेश कुमार सिंह रहे।
वर्तमान क्षमता सिर्फ 22,230
निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने पूछा की स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी है तो इस पर उन्हें जवाब मिला कि वर्तमान में 22,230. इस पर उन्होंने दर्शक क्षमता बढ़ाने को लेकर प्लान तैयार करने को कहा। कहा कि जो सीटें है उनकी मरम्मत कराई जाए। इसके अलावा स्टेयर्स की मरम्मत हो। यूपीसीए के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि स्टेयर की मरम्मत हो जाएगी और सभी गैलरी में सीटें बढ़ा दी जाएगी। जिससे लगभग 20 हजार की दर्शक क्षमता बढ़ जाएगी।
न्यू प्लेयर पवेलियन होगा हैैंडओवर
यूपीसीए के सेक्रेटरी अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि यदि खेल विभाग न्यू प्लेयर पवेलियन हैंडओवर कर दे तो इसका रख रखाव हम लोग ठीक तरह से कर सकेंगे। पवेलियन को एक बार पूरी तरह से ठीक कराने के बाद हैंडओवर किया जाए। इस पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोट्र्स आरएन सिंह ने कहा कि जल्द ही इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा।
ग्रीनपार्क बड़ा स्टेडियम
प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने यूपीसीए के पदाधिकारियों से कहा कि ग्रीनपार्क एक शानदार और ऐतिहासिक स्टेडियम है। यहां की चिंता आप लोगों को खुद होनी चाहिए। ऐसा प्लान तैयार करें कि कम से कम साल में 5 मैच तो यहां होने ही चाहिए। निरीक्षण के दौरान ये भी बात हुई कि पिछले ग्रीनपार्क में हुई यूपी टी-20 लीग किराया लगभग 10 करोड़ रुपए है, जो कि यूपीसीए की तरफ से अभी तक जमा नहीं किया गया है। इस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा कि जल्द ही इसका पैसा जमा करें। यूपीसीए की ओर से कहा गया कि 25 प्रतिशत पैसा मंडे को ही जमा करा दिया जाएगा।