कानपुर (ब्यूरो)। इलाज के नाम पर लोगों को लूट रहे अवैध हॉस्पिटल्स व झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ बुधवार को हेल्थ डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। सरसौल में एसीएमओ डॉ। यूबी ङ्क्षसह की ओर से की गई छापेमारी की सूचना पर कई संचालक अस्पताल और क्लीनिक का शटर गिराकर भाग गए। मौके पर मिले एक झोलाछाप व एक हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस भी जारी किया गया।
एसीएमओ की अगुवाई में ड्राइव
एसीएमओ यूबी ङ्क्षसह ने सरसौल में झोलाछाप व अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। सरसौल व पुरवामीर में की गई छापेमारी में बेसमेंट में संचालित नमामि हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मिला। जहां पर मौके पर मरीज नहीं मिले। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी कोई कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद एसीएमओ ने अस्पताल संचालक को नोटिस दी और तीन दिन के भीतर कागजात दिखाने का समय दिया। वहीं पुरवामीर में झोलाछाप दिनेश को भी नोटिस जारी की गई है। अन्य लोग छापेमारी की सूचना पर दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे
एसीएमओ यूबी ङ्क्षसह ने बताया कि सरसौल में नमामि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है.हॉस्पिटल से संबंधित कागजात नहीं मिले हैं। झोलाछाप दिनेश व नमामि अस्पताल को नोटिस जारी कर तीन दिन में पेपर्स दिखाने का समय दिया गया है। तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर हॉस्पिटल और क्लीनिक को सील करके उनको संचालित करने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी। जब इस संदर्भ में नमामि अस्पताल के संचालक धर्मेंद्र तिवारी से कई बार फोन के माध्यम से संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।