- आईआईटी कानपुर में देश की पहली सूडो डायनमिक टेस्ट फैसेलिटी बनकर तैयार
KANPUR: आईआईटी कानपुर अब जल निगमकी वाटर पाइप लाइन में लीकेज की टेस्टिंग भी करेगा और पाइप में रेट्रोफिटिंग टेक्नोलॉजी का यूज करके उसे परफेक्ट करेगा। टेस्टिंग आईआईटी के सूडो डायनमिक टेस्ट फैसेलिटी (पीडीटीएफ) में की जा रही है। आईआईटी में सैटरडे को इस फैसिलिटी का इनॉग्रेशन डायरेक्टर अभय करंदीकर ने दीप जलाकर किया।
माडल बनाकर बिल्डिंग की टेस्टिंग
इस मौके पर सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड प्रो सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि देश में इस लेवल की सुविधा और कहीं नही है। इसमें देश की बड़ी बड़ी बिल्डिंग के माडल बनाकर उनकी टेस्टिंग की जाएगी और जहां पर रेट्रोफिटिंग टेक्नोलॉजी की जरूरत होगी वहां उसे फिट किया जाएगा। अभी कुछ साल पहले नेपाल में विनाशकारी भूकंप आया था। जिसका असर पटना के आरबीआई कालोनी के 125 क्वार्टर्स पर भी पड़ा था। अब इस कॉलोनी का माडल का बनाकर टेस्टिंग की जा रही है जिसके बाद उनका रेनोवेशन किया जाएगा। आने वाले टाइम में आगरा के ड्रिंकिंग वाटर के पाइप लाइन की टेस्टिंग आईआईटी कानपुर में ही की जाएगी। प्रोग्राम में फैसेलिटी के इंचार्ज प्रो समित राय चौधरी, प्रो एस गणेश, प्रो दुर्गेश राय मौजूद रहे।