- 30 जुलाई की रात को चौबेपुर में हुई थी दो किसानों की हत्या, खेत में मिले थे दोनों के शव
-गांव के ही पांच लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने पांचों को किया गिरफ्तार
KANPUR : चौबेपुर में दो किसानों की नृशंस हत्या बटाई की खेती की रंजिश में हुई थी। गांव का ही एक किसान दोनों से बटाई की खेती छुड़वाना चाहता था, लेकिन दोनों ने खेती छोड़ने से मना कर दिया था। इसी रंजिश में उसने चार साथियों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी थी। यह खुलासा शनिवार को एसएसपी ने पांचों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर किया।
खेत की रखवाली करने गए थे
चौबेपुर के खुजकीपुर गांव में 30 जुलाई की रात को गांव के विनीत उर्फ वीरेंद्र कोरी और राजू कुरील की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। दोनों खेत की रखवाली करने गए थे। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि विनीत कई साल से कल्लू गुप्ता के खेत को बटाई पर लेकर खेती कर रहा था। गांव का ही राहुल राठौर उस खेत को बटाई पर लेना चाहता था। उसने विनीत से भी इस बारे में बात की थी, लेकिन विनीत तैयार नहीं हुआ। इसको लेकर राहुल विनीत से रंजिश मानता था। राहुल ने शिवकिशोर पांडेय उर्फ मिंटू, कृष्ण किशोर पांडेय, सुमित जोशी और बड़े बऊवा उर्फ श्याम कुमार सविता के साथ मिलकर 30 जुलाई को विनीत और राजू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सभी ने जुर्म कबूल कर लिया।