कानपुर (ब्यूरो)। पनकी में मायके से अधिक दहेज न लाने की वजह से शराब के नशे में पति ने पत्नी से मारपीट की। विरोध पर घर में लगा दी। साथ ही पत्नी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को बचाया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
2016 में हुई थी शादी
कपली गांव निवासी शिखा मिश्रा के अनुसार, उनकी शादी 2016 में सचेंडी के राम सिंह का पुरवा निवासी विशाल मिश्रा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था। ससुरालियों के कहने पर पति उन्हें लेकर अलग रहने लगी। 22 अगस्त को पति शराब के नशे में आया और रुपयों की मांग करने लगे। विरोध पर पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। कुछ देर बाद पति ने घर में आग लगा दी जिससे पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया।
ये भी है आरोप
आरोप है कि पति ने जान से मारने की नियत से उन्हें आग में धकेलने का प्रयास किया, जब वह जान बचाने को घर के बाहर निकली तो पति ने चाकू लेकर उन्हें दौड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति के हाथ से चाकू छीनकर उन्हें बचाया। थाना प्रभारी पनकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।