कानपुर (ब्यूरो)। हीटवेव से कानपुराइट्स को राहत मिलते नजर नहीं आ रही है। फ्राईडे को थार मरूस्थल से आई गर्म हवाओं से कानपुराइट्स सहम गए। पारा करीब 2 डिग्र्री सेल्सियस बढक़र 45 डिग्री के पार पहुंच गया। पारा नॉर्मल से करीब 5 डिग्र्री सेल्सियस अधिक हो गया।
सीएसए मेट सेक्शन में जहां डे टेम्प्रेचर 45.2 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में 46.7 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
फिलहाल राहत नहीं मिलेगी
सीएसए यूनिवर्सिटी के वेदर एक्सपर्ट डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फ्राईडे को विंड डायरेक्शन नार्थ-वेस्ट और एवरेज स्पीड 12.3 डिग्र्री सेल्सियस रही। इसी वजह से टेम्प्रेचर और बढ़ गया। फिलहाल 17-18 जून तक टेम्प्रेचर नॉर्मल से अधिक बने रहने की संभावना है। इसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।