- ओमपुरवा में सीवर भराव का मामला, जांच में खुला मामला

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : ओमपुरवा में पिछले दिनों सीवर भराव की प्रॉब्लम से पब्लिक आक्रोशित हो गई थी। जलकल कर्मी को स्थानीय पार्षद शरद मिश्रा और साथियों ने मारा पीटा भी था। लेकिन जल निगम की रिपोर्ट में पूरा मामला खुल गया है। दरअसल, जलनिगम के परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार यादव ने नगर आयुक्त को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा है कि ओमपुरवा में जिस तरह से सीवर भराव की समस्या है, उसके पीछे यहां रहने वाले लोग खुद जिम्मेदार हैं। सीवर लाइन पर अधिकतर लोगों ने अपने मकान बढ़ाकर बना लिए हैं। जिससे यहां पर काम करना मुश्किल हो गया है। सीवर लाइन के मेनहोल लोगों के घरों के अंदर बने हुए हैं। मोतीनगर चौराहा के पास जो अंतिम चेंबर है, वह भी लोगों के अवैध कब्जे में है। इससे यहां पर मेनहोल बनाना संभव नहीं हो पा रहा है और सीवर भराव की समस्या लगातार बढ़ रही है।

----------

नगर आयुक्त को लेटर भेजकर सीवर लाइन पर अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा है। कब्जे हटेंगे तभी प्रॉब्लम सॉल्व होगी।

- पंकज यादव, परियोजना प्रबंधक, जल निगम