-फ्राइडे देर शाम से शुरू हुई मानसून की जोरदार बारिश, मौसम का आलम देख जलभराव से सहमे लोग

-नगर आयुक्त ने सीसामऊ नाले का किया निरीक्षण, शहर के कई इलाके फिर बने टापू, देर रात तक लगा भीषण जाम

kanpur@inext.co.in

KANPUR : फ्राइडे शाम कानपुर में मानसून की दूसरी बार जोरदार बारिश हुई। बारिश शुरू होते ही जलभराव के डर से लोग सहम गए। रात 10 बजे तक बारिश होती रही। मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। लेकिन बारिश रुकते ही पानी निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। नगर आयुक्त ने बारिश की आशंका के चलते रात में ही भैरवघाट पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया और सही समय पर चैनलों को खुलवा दिया। इससे ग्वालटोली, खलासी लाइन आदि में जलभराव जैसी स्थिति नहीं हुई। वहीं विकास नगर, मछरिया रोड, कंघी मोहाल में सड़क धंसी। वहीं बारिश बंद होने के बाद जीटी रोड, बड़ा चौराहा, गोविंदपुरी पुल, नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर जाम लग गया।

इन इलाकों में हुआ जलभराव

गोविंद नगर, साकेत नगर, किदवई नगर थाना रोड, के, एच, एच-1 ब्लॉक, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, जूही पुल आदि सहित दर्जनों इलाकों में जलभराव देर रात तक रहा। वहीं वीआईपी रोड, ईदगाह रोड, मेस्टनरोड आदि में कहीं भी जलभराव हुआ।