कानपुर (ब्यूरो)। बुधवार दोपहर हुई तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत देने के साथ शहर की रफ्तार भी रोक दी। बारिश के चलते शहर की ज्यादातर रोड्स डूब गईं। वहीं बारिश के दौरान ठहरा रहा ट्रैफिक बारिश बंद होने पर एक साथ निकला तो लोगों के पसीने छूट गए। एक तो जलभराव ऊपर से ट्रैफिक जाम। सबसे ज्यादा मुसीबत साउथ सिटी को शहर से जोडऩे वाले रास्तों पर देखने को मिली। शहर के सारे पुलों पर जाम के हालात बन गए। घंटों तक ट्रैफिक रेंगता रहा। जाम से बचने के लिए लोगों ने जिस तरफ गाडियां मोड़ी, हालात और भी खराब मिले।

वीआईपी रोड भी बनी नहर
दोपहर शहर में अचानक एक बजे के आस पास बारिश शुरू हो गई। पहले लोगों ने थोड़ी देर की बारिश समझ कर खुद को सेफ कर लिया, इसके बाद कुछ देर तक के लिए पानी कम हुआ, इसके बाद मोटी बूंदों के साथ एक बार फिर बारिश तेज हो गई। इस बार बारिश तेज गति से 35 मिनट तक होती रही। बारिश इतनी हुई कि गली, मोहल्ले और पॉश कॉलोनियों में भी जल जमाव हो गया। फूलबाग, मॉल रोड, मुरे कंपनी की सडक़ें पानी में डूब गईं। पानी बंद होने के बाद ट्रैफिक पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया, तब जाकर देर रात हालात सामान्य हो सके।

जिधर मोड़ी गाड़ी उधर मिला जाम
दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के आस पास पानी थमा तो सेफ प्लेस पर खड़े लोग अपने स्थान से निकल पड़े। एक साथ हजारों की संख्या में निकले व्हीकल्स जब साउथ सिटी के बाकर गंज चौराहे पहुंचे तो पहले से ही बाकरगंज से टाटमिल तक जाम लगा हुआ था। लोगों ने दूसरी तरफ से जाने की कोशिश की तो दोनों तरफ से वाहन फंस गए। साउथ सिटी को शहर से जोडऩे वाले दूसरे रास्ते खलवा पुल पर पानी भरने की वजह से आना जाना बंद कर दिया गया। यही हालत गोविंद नगर पुल की रही। चावला मार्केट से फजलगंज की तरफ जाने वाले नए पुल पर दूर-दूर तक जाम के हालात बने हुए थे। लोगों ने पुल ने नीचे से गलत दिशा से जाने की कोशिश की तो वहां पहले से ही जाम लगा हुआ था।

वीआईपी रोड पर फंसे अधिकारी
वीआईपी रोड पर भी बारिश के बाद वाहनों की संख्या लगातार बढऩे लगी। यहां भी सडक़ के किनारे पानी भरा हुआ था। जिसकी वजह से लोग बीच सडक़ से निकल रहे थे। एक बार जो जाम लगा तो देर शाम तक अधिकारियों की गाडिय़ां और एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। इसके बाद रुक रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी।

गड्ढों ने स्लो कर दिया ट्रैफिक
इन दिनों शहर की सडक़ गड्ढे में है या गड्ढा सडक़ पर हैं, ये पता ही नहीं चल पा रहा है। पुलों के उतरने पर हुए गड्ढों ने लोगों की मुसीबत बढ़ा रखी है। बारिश के दौरान इन गड्ढों मेें भरा पानी कानपुराइट्स के लिए मुसीबत बना हुआ है। सडक़ों पर रोशनी न होने की वजह से आए दिन लोगों को घायल होने की जानकारी मिलती रहती है।