- हैलट में भर्ती डेंगू और मलेरिया के दर्जनों पेशेंट्स सीएमओ ने बांटी 10 मच्छरदानी

- अक्टूबर में मिले रिकार्ड डेंगू पेशेंट्स,मौसम बदलने के बाद भी नहीं थमा प्रकोप, उर्सला में 44 पेशेंट्स को डेंगू की पुष्टि

KANPUR: सिटी में डेंगू को कंट्रोल करने में नाकाम हेल्थ डिपार्टमेंट ने खानापूर्ति शुरू कर दी है। वेडनसडे सुबह एलएलआर हॉस्पिटल पहुंचे सीएमओ ने वहां 10 मच्छरदानी लगवाई। हालाकि वहां डेंगू के दर्जनों पेशेंट्स भर्ती हैं। अगर सिर्फ एलएलआर हॉस्पिटल की बात करें तो 18 अक्टूबर तक यहां 668 डेंगू पेशेंट्स का इलाज हुआ। अभी भी दो दर्जन से ज्यादा डेंगू पेशेंट्स भतर्1ी हैं।

44 नए पेशेंट्स मिले

उर्सला में हुई डेंगू की जांच में 44 पेशेंट्स में इसकी पुष्टि हुई। वहीं मेडिकल कॉलेज की लैब में भी वेडनसडे को 100 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई। डेंगू के साथ वायरल फीवर का प्रकोप भी कम नहीं हुआ है। बिधनू के नगवां गांव में वायरल फीवर से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। दोनों का नौबस्ता स्थित प्राइवेट हास्पिटल में इलाज चल रहा था

-------

डेंगू पेशेंट्स का होगा डेथ आडिट

एलएलआर हॉस्पिटल और बालरोग अस्पताल में भर्ती हो रहे डेंगू पेशेंट्स की डेथ को लेकर अब आडिट होगा। मेडिसिन और पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट से इस संबंध में डेंगू पेशेंट्स का आंकड़ा मांगा गया है।