KANPUR:
कुलदीप सिंह सेंगरये नाम उन्नाव के एक ऐसे जनप्रतिनिधि का है जिस पर रेप, हत्या की साजिश समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिसका किरदार किसी फिल्म के 'खलनायक' से कम नहीं है। सवाल ये है कि एमएलए बनने के बाद जिसको 'नायक' की भूमिका निभाकर पब्लिक के हितों की रक्षा करनी चाहिए थी वो कैसे खलनायक बना? विधायक के कई पुराने साथियों ने अपनी पहचान छिपाकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट को बताया कि 16 की उम्र में ही वो 'खलनायक' बनने को बेकरार थे
क्योंकि पसंद है ये कैरेक्टर
बांगरमऊ के रहने वाले और कुलदीप सिंह सेंगर के बचपन के दोस्त ने बताया कि 16 साल की उम्र में ही उन्होंने मामूली बात पर एक साथी को मार-मारकर अधमरा कर दिया था। लेकिन तब घर की हनक होने के चलते मामला रफा-दफा हो गया था। बात सिर्फ इतनी थी कि कुलदीप सिंह को उस युवक ने झूठ न बोलने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनका गुस्सा आग बबूला हो गया। इस घटना के कुछ महीनों बाद बांगरुमऊ में ही एक किसान को मारा, क्योंकि उसने एक विवाद के दौरान कुलदीप को गुंडा कह दियाये तो सिर्फ दो घटनाएं हैं लेकिन कुलदीप सिंह के साथ पिछले करीब 25 साल का साथ निभाने वाले शख्स ने बताया था कि विधायक को वो ही फिल्में ज्यादा पसंद हैं जिनमें खलनायक की भूमिका को पॉवरफुल दिखाया गया हो।
फिर क्यों हुअा केस दर्ज?
रेप पीडि़ता रविवार को चाची, मौसी और अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। गुरुबख्शगंज में उसकी कार और ट्रक की टक्कर हो गई थी। हादसे में पीडि़ता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि वो और उसके वकील जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर कार में टक्कर मारी, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। बता दें कि रेप पीडि़ता के चाचा की तहरीर पर रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में बांगरमऊ के एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर, उसके भाई मनोज सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह को नामजद किया गया है।
-----
बॉक्स
-----
'सब विधायक के इशारे पर'
विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती की मां का कहना है कि पहले रेप, फिर पति का कत्ल और देवर को जेल भिजवाया। अब बेटी को मारने की कोशिश की। ये सब कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर हुआ है।
खलनायक का परिचय
नाम-कुलदीप सिंह सेंगर
शिक्षा-इंटरमीडिएट
पिता-कमल सिंह उर्फ मुलायम सिंह
विधानसभा-बांगरमऊ, उन्नाव
उम्र-55वर्ष
केस-रेप, हत्या की साजिश समेत कई केस दर्ज