कानपुर (ब्यूरो)। अपना कानपुर आए दिन किसी ने फील्ड में नंबर वन बनकर कानपुराइट्स को प्राउड फील कराता है। एक बार फिर अपना कानपुर रेलवे के पूरे डिवीजन में नंबर वन आया है लेकिन इस बार बात गर्व की नहीं बल्कि शर्म की है। क्योंकि पान मसाला खाकर थूकने में जुर्माना भरने में कानपुर सेंट्रल प्रयागराज डिवीजन में सबसे आगे है। प्रयागराज डिवीजन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते तीन महीने(अप्रैल से जून 2024) में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पीक थूकने पर 1.41 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।

हर कोना और दीवार मिलेगी लाल
गुटखा और पान मसाला उत्पादन में कानपुर देश में नंबर वन में है। या यूं कहें कि गुटखा और पान मसाले का जनक ही कानपुर है। देश की नामी गुटखा बनाने वाली कंपनियों में ज्यादातर कानपुर की ही हैं। पान मसाला और गुटखा खाने में भी कानपुराइट्स आगे हैं। पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां गुटखा खाती हैं। जब इतना सारा गुटखा खाया जाएगा तो थूकेंगे भी। यहां किसी भी सरकारी ऑफिस पहुंच जाइए, आपको हर कोना और दीवार मसाले की पीक से लाल नजर आएगी। इसी को देखते हुए अब थूकने पर जुर्माने का प्राविधान किया गया हे।

1187 लोगों पर कार्रवाई
प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम के दिशा निर्देश पर स्टेशन में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया था। जिसमें मसाला व पान खाकर थूकने वालों पर भी कार्रवाई की गई थी। प्रयागराज डिवीजन की ओर से अप्रैल से जून तक की गई कार्रवाई की सूची में टॉप पर कानपुर का नाम है। एक अप्रैल से 30 जून यानि तीन माह में कानपुर में कुल 1187 लोगों पर कार्रवाई कर 1,42, 318 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। दूसरे नंबर में प्रयागराज व तीसरे पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन का नाम है।

साफ स्टेशनों में फिरोजाबाद सबसे ऊपर
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि डिवीजन में अगर सबसे साफ स्टेशन की बात करें तो फिरोजाबाद स्टेशन का नाम है। जहां एक अप्रैल से 30 जून के बीच महज 11 लोगों से 1100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं नैनी स्टेशन दूसरे नंबर पर है। यहां इसी अवधि में 15 लोगों पर कार्रवाई कर 15 सौ रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।