कानपुर (ब्यूरो)। शहर के वसूलीबाज कथित पत्रकारों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। फ्राइडे को नजीराबाद पुलिस ने फरार चल रहे कमलेश फाइटर के गुरू संजय पाल उर्फ दद्दा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि संजय ही कमलेश के वीडियो एडिट करता था। उसके खिलाफ धमकी देकर वसूली के आरोप हैैं। हालांकि कमलेश फाइटर अभी फरार है। उसके खिलाफ 10 दिनों के अंदर नजीराबाद, कर्नलगंज, रावतपुर समेत अन्य थानों में पांच केस दर्ज हो चुके हैैं। वहीं 2017 से 2024 तक मुकदमों की संख्या दस हो गई है। जिनमें अधिकतर मामले धमकी देकर वसूली के हैैं। पुलिस की छह टीमें कमलेश की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इसके अलावा बर्रा थाने में दर्ज किए गए वसूली के मामले में एक आरोपी दिवस पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

कमलेश का मददगार है संजय
एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि संजय गैैंग के लिए काम करता था। कमलेश को फरार होने में वह मददगार है। इसके पहले भी संजय ने कमलेश की मदद की थी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले जेल भेजे गए रियाज के मोबाइल से जानकारी मिली है कि कमलेश और उसका गैंग फोटो खींचकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे था। वहीं, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि कमलेश फाइटर समेत चार लोगों के एनबीडब्ल्यू के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।


दो व्यापारियों ने लगाया वसूली का आरोप
नजीराबाद में खबर चलाकर वसूली करने के आरोप में कमलेश फाइटर पर दो अन्य मुकदमे दर्ज हुए हैं। पहला मुकदमा गेस्ट हाउस संचालक और दूसरा मुकदमा गन हाउस के व्यापारी ने लिखाया है। दोनों व्यपारियों ने कमलेश और उसके साथियों पर रंगदारी और विरोध करने पर जान से मरने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पहला केस : गेस्ट हाउस गिरवाने की धमकी देते थे

सरोजिनी नगर स्थित गोल्डन पैलेस गेस्ट हाउस संचालक आगम बग्गा का आरोप है कि कमलेश फाइटर उनके गेस्ट को बदनाम करने के लिए झूठी खबर चलाते थे। विरोध करने पर केडीए और पुलिस विभाग से मिलकर गेस्ट हाउस गिरवाने की धमकी देते थे। बीती 29 मई 2022 को कमलेश अपने 45 साथियों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा। आरोपी ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर रंगदारी मांगी। उन्होंने जान के खतरे के डर से एक लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद से आरोपी हर माह उनसे रंगदारी की मांग करता था।

दूसरा केस : दुकान बंद करवाने की धमकी दी
लाजपत नगर निवासी गन हाउस का व्यापारी बलजीत सहगल ने आरोप लगाया कि 13 फरवरी 2024 को कमलेश ने उनकी दुकान पर आकर पिस्टल की मांग की। इस दौरान उन्होंने कमलेश से पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो वह बिना लाइसेंस के पिस्टल देने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोप में दुकान बंद करवाने की धमकी दी। आरोप है कि 24 मार्च 2024 को कमलेश फाइटर ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोककर गाली गलौच की और पिस्टल नहीं देने का जान से मारने की धमकी दी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पीडि़त व्यापारियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।