कानपुर (ब्यूरो)। बीसीसीआई की अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्राफी में उप्र की टीम घर में अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने के लिए उतरेगी। नए सीजन में उप्र की टीम जम्मू एंड कश्मीर, दिल्ली और सौराष्ट्र पर जीत हासिल कर घर पहुंची है। अब उप्र की टीम को आठ नवंबर को ग्रीन पार्क में छत्तीसगढ़ और 15 नवंबर को गोवा के साथ मैच खेलना है। घरेलू मैदान में दोनों ही मैच उप्र के लिए बोनस साबित हो सके हैं। घरेलू परिस्थितियों में उप्र अपने विजय अभियान को जारी रखने के लिए उतरेगा। वहीं, मेहमान टीम के सामने घर में उप्र से पार पाने की चुनौती होगी।
नेट्स पर बहाएंगे पसीना
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि छह नवंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में मेजबान उप्र के साथ ही मेहमान छत्तीसगढ़ की टीम पिच के मिजाज को समझने के लिए उतरेगी। इसके लिए मेहमान और मेजबान टीम को तीन-तीन अभ्यास विकेट दिए जाएंगे। मुकाबले से पहले तैयारियों को परखने के लिए उप्र और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी नेट््स पर पसीना बहाएंगे। ग्रीन पार्क में जम्मू एंड कश्मीर को उनके घर में ही पारी और 113 रन से हराकर उप्र ने बड़ी जीत हासिल की।
मजबूत दावेदारी पेश की
इसके बाद मेरठ में दिल्ली को चार विकेट से और सौराष्ट्र को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्राफी के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। बीसीसीआइ के कंसल्टेंट क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि मैदान मैच के लिए तैयार है। अभ्यास के लिए दोनों टीमों के लिए विकेट तैयार हो चुके हैं। छह और सात को अभ्यास के बाद उप्र और छत्तीसगढ़ की टीम आठ को अहम मुकाबले में उतरेगी। उप्र के लिए यह मुकाबला नाकआउट की राह आसान करेगा। इसलिए घर में उप्र जीत हासिल करने की भरसक प्रयास करेगा।