- इलेक्शन तक गोविन्द नगर असेंबली एरिया में रहने वालों को मिलेगी 24 घंटे पॉवर सप्लाई, शटडाउन पर भी रोक
KANPUR: सैटरडे को चुनाव आयोग के ऐलान के बाद गोविन्द नगर असेंबली बाई इलेक्शन के लिए भी आचार संहिता लागू हो गई है। 21 अक्टूबर को यहां वोटिंग कराई जाएगी और 24 को रिजल्ट एनाउंस किए जाएंगे। पूरे इलेक्शन प्रॉसेस के दौरान गोविंद नगर सीट में आने वाला एरिया पॉवर सप्लाई के लिहाज से भी वीआईपी रहेगी। केस्को के चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने कहा इस असेंबली एरिया को पॉवर सप्लाई करने वाले 14 सबस्टेशन से जुड़े ऑफिसर्स, इम्प्लाइज को अलर्ट कर दिया गया है। इनकी विशेष मॉनीटरिंग की जा रही है। हर 12 घंटे में रिपोर्ट चेक की जा रही है। जिससे इलेक्शन तक एरिया में 24 घंटे पॉवर सप्लाई की जा सके। इस दौरान मेंटिनेंस और शटडाउन पर भी रोक रहेगी।
।
डिवीजन
रतनपुर, दादा नगर व गोविन्द नगर
सबस्टेशन
दबौली, दादा नगर, उद्योग कुंज, सरायमीता, पनकी पॉलीमर, पनकी बी ब्लाक, शास्त्री नगर, फजलगंज, सर्वोदय नगर सहित 14 सबस्टेशन
गोविन्द नगर असेंबली सीट
नॉमिनेशन-- 23 सितंबर
नॉमिनेशन की लॉस्ट डेट-- 30 सितंबर
स्क्रूटनी-- 1 अक्टूबर
नॉमिनेशन वापसी-- 3 अक्टूबर
इलेक्शन-- 21 अक्टूबर
काउंटिंग-- 24 अक्टूबर
बीजेपी व सपा ने नहीं खोले पत्ते
गोविन्द नगर असेंबली एरिया के लिए कांग्रेस व बसपा ने कैंडीडेट घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने करिश्मा ठाकुर व बीएसपी ने देवी प्रसाद तिवारी को कैंडीडेट घोषित किया है। वहीं बीजेपी व सपा ने अभी तक कैंडीडेट घोषित नहीं किए गए हैं।