कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: पूर्व डीसीपी वेस्ट की बनाई गई &प्रहरी&य टीम की आंखों मे धूल झोंकते हुए बाइक सवार शातिरों ने सीनियर सिटीजन महिला की ढ़ाई तोले की जंजीर उड़ा दी। सीनियर सिटीजन महिला मार्निंग वॉक के लिए निकली थीं। छीनाझपटी में चेन पकड़ लेने से चेन का कुछ हिस्सा पीडि़ता के हाथ में रह गया। महिला के चिल्लाने पर एकत्र हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आसपास के सीसीटीवी में पुलिस को लुटेरे का सुराग लगा है।
रि। मेजर की पत्नी के साथ
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दयानंद विहार में एलआईजी फेस दो निवासी सेना में सूबेदार मेजर पद से रिटायर्ड एससी पाल की 70 साल की पत्नी अमरावती पाल फ्राइडे सुबह घर से टहलने निकली थीं। लगभग 6 बजे पास ही स्थित शुभ संस्कार गेस्ट हाउस के पीछे सडक़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक खड़े थे। अमरावती के मुताबिक जैसे ही वे आगे निकलीं, एक युवक ने मोटरसाइकिल से उतरकर गले में पड़ी ढाई तोला की चेन तोडऩे की कोशिश की। उन्होंने चेन हाथ से पकड़ ली जिससे चेन का एक टुकड़ा उनके हाथ में रह गया।
चिल्लाने पर लुटेरे भाग निकले
वे चिल्लाईं तब तक लुटेरे चेन के बाकी हिस्से को लेकर मोटरसाइकिल से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे चेक किए। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आसपास के सीसी कैमरों की पड़ताल में लुटेरे टहलते हुए दिखाई पड़े हैं। घटना की तज्हरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
डीसीपी के जाते ही ठंडे बस्ते में चले गए &प्रहरी&य
लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए पूर्व डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने &प्रहरी&य प्लान शुरू किया था। जो मॉर्निग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए था। विजय ढुल के ट्रांसफर होते ही &प्रहरी&य ठंडे बस्ते में चले गए।