कानपुर (ब्यूरो)। कई बार हंसी मजाक में कही बात या बेबुनियाद आारोप मन पर गहरी चोट करते हैं। इसका नतीजा खौफनाक भी साबित हो जाता है। महाराजपुर में एक ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सबके सामने मोबाइल चोर कहने पर 11वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा जहां रहती थी, उसके पड़ोसी के घर से मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद छात्रा पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ। छात्रा यह सब सह नहीं सकी। 16 घंटे बाद यानी शनिवार सुबह 9 बजे उसने फंदे पर लटक कर जान दे दी। इसके बाद पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को सर्विलांस पर चेक किया। इसमें सामने आया कि जिस पड़ोसी महिला ने चोरी का आरोप लगाया था, वह मोबाइल उसी के घर में था।
जीजीआईसी में पढ़ती थी छात्रा
महाराजपुर में सूरजदीन पासवान की बेटी जीजीआईसी नरवल में पढ़ती थी। सूरजदीन के 4 बेटियां और 1 बेटा है। 3 बेटियों की शादी हो चुकी है। सूरजदीन मजदूरी करते हैं। पत्नी माया देवी खेत पर काम करके घर चलाने में सूरजदीन की मदद करती हैं। उनके घर से 4 मकान छोडक़र नंदू का परिवार रहता है। नंदू की करीब 6 साल पहले मौत हो चुकी है।
मोबाइल चोर बोलने पर रोती रही
25 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे नंदू की पत्नी ने मोबाइल चोरी को लेकर मोहल्ले में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप शारदा पर लगा दिया। खूब हंगामा और झगड़ा हुआ। नंदू की पत्नी ने पूरे मोहल्ले के सामने शारदा को मोबाइल चोर बोल दिया। शारदा की मां ने कहा- घर आने के बाद शारदा बहुत उदास थी। हम लोगों ने उसको समझाया भी कि किसी के कहने से तुम चोर नहीं बन जाओगी। लेकिन, वह बहुत देर तक रोती रही। फिर सो गई।
स्कूल नहीं जाऊंगी, फिर सुसाइड किया
शनिवार सुबह पूरा परिवार सोकर उठ गया। सूरजदीन और उनके बेटे मजदूरी करने चले गए। मां मायावती खेत पर काम करने गई। करीब 8.30 बजे वह खेत से लौटी। शारदा को स्कूल जाना था, मगर उसने कहा कि आज मैं स्कूल नहीं जाऊंगी। मेरी फीस भी नहीं जमा है। मां ने कहा कि ठीक है, आराम कर लो। सोमवार को पैसे ले लेना, ताकि फीस जमा हो सके।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
इसके बाद मां नहाने चली गई। वह जब वापस आई, तो कमरे में कुंडे के सहारे फंदे पर शारदा का शव लटका मिला। उन्होंने रोते हुए पड़ोसियों को बुलाया। डॉक्टर के पास लेकर गए, मगर शारदा की सांसें थम चुकी थीं। उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मोबाइल पड़ोसी के घर में मिला
परिजनों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने सुसाइड की वजह पूछी। तब 1 दिन पहले हुआ झगड़ा और मोबाइल चोरी का आरोप सामने आया। इसके बाद पड़ोसी महिला से नंबर लेकर सर्विलांस की मदद से लोकेशन देखी गई। सामने आया कि लोकेशन नंदू के घर में मिल रही थी। पुलिस ने नंदू के घर की तलाशी ली। मोबाइल उनके घर के अंदर के कमरे में ही मिल गया। अब पुलिस शारदा के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।