कानपुर (ब्यूरो)। शिवराजपुर के मुहपोछा गांव में घर के बाहर बिजली का ट्रांसफार्मर रखने को लेकर युवती ने बिजली विभाग के अधिकारियों का विरोध किया और उनके न मानने पर युवती ने पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने ही शरीर पर आत्मदाह के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया। आनन फानन पुलिस ने युवती के हाथों से ज्वलन शील पदार्थ से भरे डिब्बे को छीनकर अपने कब्जे में ले लिया।

दूसरी जगह शिफ्ट कराने को कहा
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुंहपोछा गांव निवासी बृजभान के घर बाहर बिजली ट्रांसफार्मर रखा है। जिससे गांव में बिजली सप्लाई दी जाती है। पिछले कुछ दिनों से ओवर लोड व फाल्ट के चलते ट्रांसफार्मर फुंक गया था। मंडे को बिजली विभाग फुंका हुआ ट्रांसफार्मर हटाकर नया ट्रांसफार्मर रखने पहुंचा था। तभी गांव की युवती श्यामा ने बिजली कर्मचारियों का विरोध कर दूसरी जगह ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने को कहा।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मानने पर उड़ेला तेल
जब बिजली कर्मचारी नही माने तो युवती ने घर में रखे डिब्बे को लेकर ज्वलनशील पदार्थ पूरे शरीर पर डाल लिया, जिससे बिजली कर्मचारियों व ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई। मौके पर खड़ी पुलिस ने आनन-फानन में युवती के हाथ से ज्वलनशील पदार्थ का डिब्बा छीन लिया।

महिला पुलिस ने कुछ देर तक युवती को घर पर नजर बंद रखा गया। इसके बाद भी उसके न मानने पर उसे थाने लाया गया और उससे नाराजगी को लेकर कारण पूछा गया। वहीं युवती के परिजनों के मुताबिक 18 जून को तेज धमके साथ ट्रांसफार्मर फुक गया था। जिससे हादसे की आंशका बढ़ गई थी। अब उसकी जगह नया ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है। जिसका विरोध उनके घर वालो ने किया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने बताया कि मामला नया ट्रांसफार्मर रखने को लेकर हुआ है। युवती को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।