कानपुर (ब्यूरो)। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से रक्षाबंधन यानि आज बहनों को रोडवेज और एसी ई-बसों में 24 घंटे तक फ्री सफर का गिफ्ट दिया गया है। 18 अगस्त की रात 12 से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनें सिटी में व झकरकटी से यूपी के विभिन्न सिटीज को चलने वाली 677 रोडवेज और 100 ई-बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। इसको लेकर आरएम ने 11 सौ ड्राइवर और 12 सौ कंडक्टर की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई र्हंै।
रोडवेज आरएम अनिल कुमार ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे से लखनऊ रूट पर पांच मिनट, गोरखपुर और रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, वाराणसी और प्रयागराज रूट पर 15-15 मिनट के अंतराल में बहनों को बसें मिलेंगी। सिटी के रावतपुर, चुन्नीगंज और विकास नगर, किदवई नगर डिपो से भी बहनें बसों के जरिये परिवहन सुविधा पा सकेंगी। ताकि उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बहनों के साथ सफर करने वाले 12 साल से कम उम्र के बच्चों की आधी टिकट और इसके ऊपर पूरा टिकट किराया देय रहेगा। ड्राइवर और कंडक्टर को आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है।
इन रूटों में पैसेंजर का होता अधिक लोड
आरएम ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान सर्वाधिक डिमांड वाले रूट में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी वाराणसी, प्रयागराज रूट पर अतिरिक्त बसें उपलब्ध रहेंगी। उन्होने बताया कि इन रूटों में पैसेंजर लोड सबसे अधिक होता है। बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने के अलावा कुछ बसों को रिजर्व रखा जाएगा। जिससे पैसेंजर की अचानक भीड़ आने पर उस रूट में बस रवाना कर दी जाएंगी।
एक सितंबर तक कर्मचारी करें ड्यूटी, प्रोत्साहन राशि पाएं
आरएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से रक्षाबंधन पर्व और पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर नियमित व संविदा ड्राइवर व कंडक्टर और आउटसोर्सिंग कंडक्टर के लिए 15 दिन के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। एक सितंबर तक 45 सौ किमी की परिवहन ड्यूटी करने पर कर्मचारी को तीन हजार रुपये और वर्कशाप के कर्मचारियों को 12 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।