-वेडनेसडे को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की 'फूड सेफ्टी ऑन व्हील' कानपुर पहुंची, लोगों ने चेक कराए फूड सैंपल
kanpur@inext.co.in
KANPUR : लोगों में हाइजिन फूड को बढ़ावा देने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने अनोखी पहल की है। वेडनसडे को फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन कानपुर पहुंची और लोगों द्वारा लाए गए फूड सैंपल को फ्री में चेक किया। लोगों को हाइजिन, पैक्ड, लेबलिंग और न्यूट्रिशियन फूड से रिलेटेड जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया। बिधनू, पतारा, बंबा, नौबस्ता और घाटमपुर में फूड सेफ्टी वैन ने 200 लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर 63 फूड सैंपल के साथ ही 50 खाद्य कारोबारियों से लिए गए सैंपल को चेक कर उनकी रिपोर्ट दी गई। लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग के अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 20 सितंबर तक ये वैन कानपुर में रहेगी। 19 को सरसौल, हरजेंद्र नगर, नौबस्ता और 20 को बिठूर, चौबेपुर और बिल्हौर में इस वैन के माध्यम से फूड सैंपल चेक किए जाएंगे।