कानपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ के एनाउंसमेंट के बाद लखनऊ में गोमती नदी की तर्ज पर शहर में गंगा रीवर फ्रंट बनाने को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है। इसके लिए केडीए आईआईटी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराएगा। इसके साथ ही अटल घाट के पास गंगा वाटिका डेवलप करने का प्लान भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें ट्री प्लांटेशन, लैंडस्केपिंग के साथ ही एनजीटी के नाम्र्स के मुताबिक अन्य ब्यूटीफिकेशन वर्क होंगे
डीपीआर बनाई गई थी
गौरतलब है कि पिछले साल जीआईसी ग्र्राउंड में पब्लिक मीटिंग के दौरान गंगा रीवर फ्रंट डेवलप किए जोन का एनाउंसमेंट सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इससे वर्षो पहले भूल चुके गंगा रीवर फ्रंट प्रोजेक्ट की याद केडीए ऑफिसर्स को आ गई है। तत्कालीन केडीए वीसी जयश्री भोज के टाइम पर आईआईटी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। साथ ही दिल्ली के एक कंसल्टेंट से डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कराकर सेंट्रल गवर्नमेंट को भेजी गई थी। हालांकि प्रोजेक्ट पास नहीं हुआ था। कई बार प्रोजेक्ट रिवाइज किया गया। जयश्री भोज के बाद गंगा रीवर फ्रंट की फाइल दब गई।
मास्टर प्लान 2031 में शामिल
इधर मास्टर प्लान 2031 में पहले गंगा रीवर फ्रंट के लिए जगह डिसाइड की जा चुकी है। केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक इनमें से एक साइट गंगा बैराज अटल घाट के पास रखी गई और दूसरी चकेरी एयरपोर्ट के नजदीक चुनी गई थी। इधर चीफ मिनिस्टर के एनाउंसमेंट के बाद गंगा रीवर फ्रंट की केडीए ऑफिसर्स को याद आ गई। केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि गंगा रीवर फ्रंट के लिए आईआईटी कानपुर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एंट्री प्वाइंट्स ब्यूटीफिकेशन
केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि फ्राईडे को कमिश्नर की अध्यक्षता में नगर निगम, केस्को आदि आदि डिपार्टमेंट के ऑफिसर संग क्वार्डिनेशन मीटिंग हुई। इसमें कानपुर के एंट्री प्वाइंट्स जाजमऊ का ब्यूटीफिकेशन वीआईपी रोड की वाइडनिंग और सौन्दर्यीकरण शामिल है। इसी तरह भौंती हाईवे का ब्यूटीफिकेशन किया जा रहा है। गंगा बैराज के आसपास ब्यूटीफिकेशन, रोडवाइडनिंग, स्ट्रीट लाइट्स आदि काम भी कराए जा रहे हैं। मीटिंग में केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन, म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर आदि मौजूद थे।