कानपुर (ब्यूरो)। गंगा का जलस्तर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को शुक्लागंज साइड जहां जलस्तर 112.36 मीटर था, वहीं बुधवार को यह बढक़र 112.70 मीटर पहुंच गया है। यानि अब गंगा चेतावनी ङ्क्षबदु से केवल 30 सेंटीमीटर दूर रह गई है। जलस्तर बढऩे से पहले से ही शुक्लांगज के कई मोहल्लों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी, अब गंगा के किनारे गांवों में कटरी एरिया में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
किनारों पर न जाएं
बैराज के पास बसे लोधवा खेड़ा, चैनपुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा नई बस्ती, मंगलपुरवा बड़ा, मंगलपुरवा छोटा, पहाड़ीपुर, कटरी शंकरपुर सराय, नत्थापुरवा, रामनिहालपुर, मेघनपुरवा, कल्लूपुरवा, कच्ची मड़ैया आदि गांव शामिल हैं।
इरीगेशन डिपार्टमेंट के एक्सईएन पंकज गौतम ने बताया कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 48 घंटे में 68 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है जिसके कारण डाउन स्ट्रीम के कुछ गांव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.इन ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को सचेत किया गया है। गंगा के किनारे से दूर रहे और समय रहते तुरन्त सुरक्षित स्थान चले जाएं।