कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता पुलिस ने बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स बेचने वाले गैैंग का पर्दाफाश किया है। पुिलस के मुताबिक साढ़ और नौबस्ता पुलिस सीमा पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक के पार्ट्स और बाइक बेचने के लिए आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोका। कागज न होने पर पूछताछ की गई। बोरी में भरे पार्ट्स को देखकर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जहानाबाद फतेहपुर के जाफरपुर सिठर्रा निवासी पार्थ उत्तम और नौबस्ता हंसपुरम निवासी अभिषेक पासवान उर्फ बागले को गिरफ्तार कर चोरी की 6 बाइकें और भारी मात्रा मेें पार्ट्स बरामद किए हैैं।
'गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करते के लिए
पकड़ा गया एक ऑटो लिफ्टर 19 साल तो दूसरा 20 साल का है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड हैैं। चार साल पहले गर्लफ्रेंड की जरूरत पूरी करने के लिए बाइक चोरी शुरू की थी। जरूरतेें इतनी बढ़ीं कि इसी को व्यवसाय बना लिया। बीते दिनों गर्लफ्रेंड की शादी हो गई उसके बाद से बाइक चोरी को रोजी रोटी बना लिया। बाइक कई दिनों तक न बिकने पर उसके पार्ट्स खुलवा कर बेच लेते थे, जिससे उनका खर्चा चलता रहता था।
चोरी की गई बाइक छह से सात हजार की बिकती है और पूरी गाड़ी के पार्टस 12 से 15 हजार में अलग-अलग बिक जाते थे। पुलिस के मुताबिक बरामद बाइक साढ़ से चुराई गई थी और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि गैैंग के कुछ और शातिरों की जानकारी मिली है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।