कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी के स्पोट्र्स एंड कल्चरल फेस्ट उद्घोष 2024 का संडे को शानदार समापन हुआ। पूरे दिन चले स्पोट्र्स इवेंट के बाद शाम ढलते ढलते माहौल बदलता गया और बालीवुड सांग्स के साथ जमकर धमाल मचा। बालीवुड नाइट में सिंगर ऐश किंग के गानों पर आईआईटीयंस और दूसरे इंस्टीट्यूट्स से आए पार्टिसिपेट्स ने जमकर डांस किया। इसके बाद देर रात तक चली प्रॉम नाइट और साइलेंट डिस्को में स्टूडेंट्स ने अंतिम दिन को जमकर एंजाय किया। बताते चलें कि इस बार उद्घोष की थीम धैर्यस्य वर्धनम थी। जिसमें खेल भावना, धैर्य और उत्सव शामिल था। इस प्रोग्राम में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मीडिया पार्टनर है।
खिताब जीतने की दिखी होड़
दिन की शुरुआत अलग अलग गेम्स के फाइनल मैचों के साथ हुई। यहां ब्वायज और गल्र्स कैटेगरी में प्लेयर्स के बीच खिताब जीतने को लेकर अपना टैलेंट दिखाने की होड़ दिखी। कोर्ट और ग्राउंड में टीमों के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन देखने को मिला। दर्शकों ने भी प्लेयर्स का जमकर उत्साहवर्धन किया। खेल भावना और स्पोट्र्स स्किल के क्षणों ने सभी का दिल जीत लिया।
प्राइज देकर हुआ समापन
लेक्चर हाल 8 में हुए समापन समारोह में विनर टीम्स को प्राइज दिए गए। यहां पर यूएनओएसक्यू पार्टिसिपेट्स के सम्मान के साथ प्रोग्राम की शुरूआत हुई। यूएनओएसक्यू में उन स्पोट्र्स प्लेयर्स को मंच दिया गया जो कि अब तक गुमनाम रहे। उनकी लगन और समर्पण के लिए उनका अभिवादन किया गया। अलग अलग गेम्स के विनर्स को उनके संबंधित स्पोट्र्स ग्राउंड में सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर्स का तालियों और प्रशंसा से अभिवादन किया गया।
कान में हेडफोन लगाकर हुआ डांस
देर रात होते ही डांस और मस्ती का शोर जरुर कम हुआ लेकिन इवेंट नहीं रुके। बालीवुड नाइट और प्रॉम नाइट के बाद स्टूडेंट्स ने साइलेंट डिस्को में कानों में हेडफोन लगाकर डांस किया। यह प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा, जिसमें स्टूडेंट्स ने जमकर एंजॉय किया।