कानपुर (ब्यूरो)।मूलगंज थाने से चंद दूरी पर मकान में जुआ खेल रहे छह लोगों को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि जुआडख़ाना संचालक और मकान मालिक भाग निकला। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मूलगंज थाने के पास स्थित मछलीटोला मोहल्ले में रहने वाला शाका दीक्षित अपने मकान में जुआ खिलवाता है।
फ्राइडे को मूलगंज पुलिस ने टीम के साथ पहली मंजिल पर छापामारा तो अफरातफरी मच गई। पुलिस ने छह लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार उनके पास से 2.34 लाख रुपये और छह मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में कल्याणपुर शिवली रोड के सर्वेश कुमार मिश्रा, गंगाघाट शक्तिनगर के गौरव चौरसिया, चकेरी पटेल नगर के अनूप कुमार, हूलागंज के अजय वर्मा, कर्नलगंज के सुरेश कुमार साहू और पनकी गंगागंज के अल्ताफ समेत लोग शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार जुआडख़ाना संचालक मासूम मौका पाकर फरार हो गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि घटना का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषण की है।