कानपुर (ब्यूरो)। UP Police Recruitment Exam : शक्रवार से शुरू हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा पुलिस विभाग के साथ रेलवे भी तैयार है। 23, 24 ,25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। जिसमें 25-25 हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। ऐसे में परीक्षा के बाद इन अभ्यर्थियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेनें रेडी हैं। सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज, झांसी, लखनऊ और दादरी गाजियाबाद तक स्पेशल ट्रेनें भेजी जाएंगी। प्लेटफार्म पर व्यवस्था संभालने के लिए रेलवे ने प्रत्येक प्लेटफार्म पर डिप्टी एसएस आपरेङ्क्षटग के साथ आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया है।
होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा
आरपीएफ के दो इंस्पेक्टर, छह एसआई और 10 एएसआई समेत 80 कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल स्टेशन के सिटी और कैंट साइड में एनाउंसमेंट कराया जाएगा ताकि वह स्पेशल ट्रेन तक आसानी से पहुंच सकें। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर भी एनाउंसमेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर रेलबाजार रामलीला मैदान में अभ्यर्थियों के लिए होङ्क्षल्डग एरिया बनाने का आग्रह किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक को लेटर भेजकर अभ्यर्थियों के लिए बसें उपलब्ध कराने को कहा गया है।
मेडिकल टीमें अलर्ट
संतोष कुमार का कहना है कि कोच की कोई कमी नहीं है। नौ से 10 कोच की ट्रेन झांसी, प्रयागराज, दादरी गाजियाबाद और लखनऊ तक के लिए भेजी जाएंगी। जरूरत हुई तो आईसीएफ रेल भी चलाई जाएगी। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भी अलर्ट मोड पर है। प्रिंसिपल डॉ। संजय काला ने बताया कि हैलट और एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स तो हमेशा ही सक्रिय मोड पर रहते हैं। परीक्षा के दौरान इमरजेंसी का रेड जोन आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है। सभी विभागों की मेडिकल टीमें सक्रिय रहेंगी।