कानपुर (ब्यूरो)। अगर किसी एप पर आप किसी से चैटिंग कर रहे हैं और वो आपके घर आने की जिद कर रहा है तो उसे बिल्कुल भी इनवाइट मत करिए क्योंकि शहर में एक गैैंग एक्टिव है, जो समलैैंगिक एप से दोस्ती कर वारदातों को अंजाम दे रहा है। बीते दिनों साउथ जोन में ऐसी ही घटना सामने आई है। जिसमें एप से दोस्ती के बाद चैटिंग की। इसके बाद घर आकर लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने चोरी के आरोपी और चोरी के जेवर खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाल कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दरअसल, 12 जुलाई की रात दोस्त के घर से चोरी करने का मामला सामने आया था। पीडि़त ने बताया कि एक ऑनलाइन ऐप के जरिए उसकी किसी से दोस्ती हुई थी। वह घर आकर मिलने की बार-बार जिद कर रहा था। इसके बाद उसे घर में बुला लिया। बातचीत के दौरान पीडि़त ने आरोपी को बताया कि वह जेवर अल्मारी में नहीं बल्कि फॉल्स सीलिंग में रखता है। कुछ देर बातचीत करने के बाद उसने पीडि़त को एक चॉकलेट खिला दी। जिसके बाद पीडि़त बेहोश हो गया और दोस्त बनकर आया चोर माल लेकर फरार हो गया।

पुलिस को भ्रमित करने के लिए पीडि़त ने रची कहानी

पीडि़त ने पुलिस के भ्रमित करने के लिए न तो समलैैंगिक एप से चैटिंग की बात बताई और न ही आरोपी से दोस्ती की बात कही, बल्कि ये बताया कि उसने पत्नी को मायके भेज दिया था, जिसके बाद आरोपी किसी बहाने से घर आ गया। पीडि़त की कहानी पर पुलिस को शक हो गया था, लेकिन जब खुलासा हुआ तब कहीं जाकर पूरे मामले की जानकारी हुई। आरोपी जेवर सहित 13 लाख रुपये का माल पार कर ले गए थे।


आरोपी पर पहले से दर्ज हैैं पांच केस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ ने आरोपी ने अपना नाम दिलीप सिंह चौहान निवासी जनपद जालौन के थाना चुरखी, गांव मुसमरिया बताया। आरोपी ने जेवरात मूलरूप से महाराष्ट्र निवासी, वर्तमान में जालौन, कोतवाली उरई निवासी सर्राफ सनी शिंदे को बेंचे थे। आरोपी की निशानदेही पर सर्राफ को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। आरोपी दिलीप के ऊपर करीब पांच मुकदमें दर्ज हैं।