कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर के शारदानगर निवासी कोल्ड स्टोर संचालक रनवीर सिंह से ठगी हो गई। जालसाज ने आर्थिक संकट बता उनसे 54 लाख रुपये लेने के बाद देने से इन्कार कर दिया। रनवीर सिंह गडविन कोल्ड स्टोरेज के पार्टनर हैं। उन्होंने बताया कि शिवराजपुर के बैरी गांव निवासी कोल्ड स्टोर संचालक प्रवीण कुमार से उनके व्यापारिक संबंध थे।
एक ही व्यवसाय के चलते दोनों लोगों में घनिष्ठ मित्रता भी हो गई थी। इस बीच प्रवीण ने आर्थिक संकट बताते हुए उनके रुपयों की मदद मांगी थी। झांसे में आए रनवीर ने उन्हें कंपनी के खाते से कई बार में करीब 54 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। तय समय बीत जाने पर जब उन्होंने अपने रुपयों की मांग की तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। दबाव बनाने पर धमकी देते हुए रुपये देने से इन्कार कर दिया। थाने में सुनवाई न होनेे पर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर प्रवीण के खिलाफ रावतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जालसाज मां बेटों ने दस लाख ठगे
फजलगंज चैन फैक्ट्री चौराहा निवासी राजकुमार अवस्थी से ठगी हो गई। जालसाज मां बेटों ने घर में समस्या बता उनसे 10 लाख रुपये ठग लिए। राजकुमार अवस्थी के अनुसार वह हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी है। पिछले 9 वर्षों से एकता अग्रवाल व उनके दो बेटे आदित्य व अनंत अग्रवाल मंदिर आते थे। घर में समस्या बताकर वर्ष 2018-19 के बीच उन्होंने चार बार में 10 लाख रुपये ले लिए।
अक्टूबर 2019 में वापस करने की बात कह सौ रुपये के स्टांप पेपर पर लिख कर दे दिया। समय सीमा समाप्त होने पर जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो टाल-मटोली शुरू कर दिया। इस पर कई बार पुलिस से शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद फजलगंज पुलिस ने आरोपी मां बेटों के खिलाफ अमानत में ख्यानत, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।