-1.78 लाख का क्लेम दिलाने का झांसा देकर एकाउंट में डलवा ली रकम
KANPUR : बर्रा में रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी कर्मी श्याम प्रकाश तिवारी के साथ 29 हजार की साइबर ठगी हो गई। श्याम स्टोर कीपर पद से रिटायर्ड हुए हैं। उनको कोटक महिंद्रा से एटीएम लगवाने का ऑफर मिला था, लेकिन एक साल बाद भी एटीएम नहीं लगा। इस बीच 25 जून को उनके पास संजय पांडेय नाम से युवक का फोन आया। उसने कहा कि वह आईआरडीए के बीमा लोकपाल कार्यालय से बोल रहा है। उनका 1.78 लाख का क्लेम हुआ है। जिसके लेने के लिए उन्हें 10 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीम जमा करनी होगी। उन्होंने भरोसा कर फीम जमा कर दी। इसके बाद उनके पास दोबारा 18,765 रुपये फीम जमा करने के लिए फोन आया। इस बार भी उन्होंने फीस जमा कर दी, लेकिन इसके अगले दिन फिर फोन आया तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने ऑफिस जाकर जानकारी की, तब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।