कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू थाना क्षेत्र में आये दिन बिजली के तार काटकर विभाग को लाखों का चूना लगाने वाले तीन चोरों को गुरुवार को एडीजी-फोर्थ ने चार साल की सजा सुनाई। तीनों चोरों को 2017 में चोरी के तार समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बिधनू थाना क्षेत्र में सात साल पहले तार चोरों ने आतंक मचा रखा था। चोर सेन पश्चिम पारा, कुरौना, जामू, दलेलपुर, पनका, कठेरुआ, मझावन क्षेत्रों में आये दिन ताबड़तोड़ तार कङ्क्षटग करके कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगा रहे थे। वहीं पोल के सारे तार कटने से कई कई दिन तक बिजली सप्लाई ठप हो जाती थी।
एक एक हजार का जुर्माना भी
दिसंबर 2017 में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेन पश्चिम पारा निवासी ओमप्रकाश, हरबंसमोहाल निवासी संजू, औरैया सवलपुर अजीतमल राजू को सेन पश्चिम पारा गांव के पास से चोरी के तार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीनों जमानत पर जेल से बाहर थे। गुरुवार तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट पर बिधनू पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिस पर अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ने तीनों पर दोष सिद्ध होने पर चार साल की सजा व एक-एक हजार रुपये का आर्थिक दंड सुनाकर जेल भेज दिया।