कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर क्राइम ब्रांच और सजेती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उड़ीसा से कानपुर नगर की सीमा पर स्थित शिवली थानाक्षेत्र के औनहां में गांजे की खेप (346 किलो) उतारने आए दो ट्रक ड्राइवर, एक हेल्पर और खरीदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 346 किलो गांजा, एक कंटेनर (ट्रक) और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे की कीमत 35 लाख रुपये है। शिवली में गांजे की गाड़ी अनलोड कर बोलेरो से गांजा फुटकर में कानपुर नगर और कानपुर देहात की गलियों में पहुंचाया जाता था।
कानपुर में हर महीने बिक रहा है करोड़ों का गांजा
पकड़े गए ट्रक ड्राइवर सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा फतेहाबाद के बूना गांव का रहने वाला है और 12वीं पास है। उड़ीसा में गांजा डीलर संतोष है, जो 35 हजार रुपये किलो के हिसाब से गांजा देता है। वे ट्रक में लगभग 400 किलो गांजा एक बार में लाते हैैं। देवरिया के मुरारी गुप्ता ने शिवली के औनहां निवासी श्याम जी का नंबर दिया था और बात कराई थी। श्याम जी ने 16 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद वे अपने साथी पंजाब अमृतसर के तरनतारन चाटीविण्ड निवासी बलजीत सिंह और सिरसा के गौरीवाडा निवासी कुलविन्दर सिंह के साथ गांजे की सप्लाई करने के लिए कानपुर देहात के शिवली आए थे। एक बार में उन्हें तीन से साढ़े तीन हजार रुपये प्रति किलो कमीशन मिलता है। महीने में दो बार चक्कर लगा लिया जाता है। जिसमें लगभग 80 लाख रुपये का गांजा कानपुर आता है। इसी तरह से दो टीमें और उड़ीसा से गांजा कानपुर लाती हैैं। ये भी जानकारी क्राइम ब्रांच को दी कि दो गाडिय़ां कानपुर गांजा छत्तीसगढ़ से भी लाया जाता है। अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो एक ट्रक की गांजे की कीमत 40 लाख है और छह ट्रक कानपुर में गांजे के आते हैैं। कुछ मिलाकर दो करोड़ 40 लाख रुपये का गांजा हर महीने कानपुर में आता है।
एजुकेशनल हब होने की वजह से नशे के कारोबारियों की नजर में
पकड़े गए ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि यूपी के जिन जिलों में एजुकेशनल हब यानी कोचिंग या इंस्टीट्यूट अधिक संख्या में हैैं। उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के गांजा माफियाओं ने उन जिलों को निशाना बना रखा है। नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और आगरा इनके निशाने पर हैैं। सारा काम माफिया और उसके जिलों में फैले गुर्गे करते हैैं। हम लोग तो केवल सप्लाई देने आते हैैं। एक चक्कर में 80 हजार से एक लाख रुपये बच जाता है। 1 महीने में दो चक्कर लगा लेते हैैं।
पहली बार में उतार गए थे 85 किलो कूड़ा
औनहां निवासी श्याम जी ने बताया कि उनके पास दूसरी बार गांजे की खेप आई थी। इसके पहले ट्रक ड्राइवर सुखविंदर 85 किलो गांजा उतार गया था, लेकिन वह गांजा कूड़ा था, जिसकी वजह से उसका नुकसान हो गया था। इस बार गांजे की दूसरी खेप मंगाई थी। कानपुर नगर और कानपुर देहात में गांजे की बहुत मांग है।