- किडनी कांड में चार डॉक्टर समेत पांच लोग आरोपी बनाए गए

- पुलिस ने पूछताछ के लिए सभी को जारी किया था नोटिस

KANPUR:

किडनी कांड में फंसे दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल के चार डॉक्टर्स ने एंटीसिपेट्री बेल के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की है। इन चारों डॉक्टर्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। डॉक्टर्स को डर है कि पुलिस पूछताछ के बहाने उनको बुलाकर अरेस्ट कर सकती है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी ने भी एंटीसिपेट्री बेल के लिए एप्लीकेशन फाइल की है।

अरेस्टिंग का डर सता रहा

किडनी कांड में दिल्ली के नामचीन डॉक्टर दीपक शुक्ला समेत कई आरोपियों को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की जांच अभी जारी है। इससे पहले जो डॉक्टर पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हुआ था। उसको पूछताछ के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा निवासी डॉ। शानू शर्मा, फरीदाबाद निवासी डॉ। आरवीएस भल्ला और डॉ। मनु शंकर, नई दिल्ली निवासी डॉ। भूपेंद्र सिंह और फरीदाबाद की सुचरिता चटर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। अब इन सभी को अरेस्टिंग का डर है। इसलिए सभी ने एडीजे रजत सिंह जैन की कोर्ट में एंटीसिपेट्री बेल के लिए एप्लीकेशन फाइल की है। एडवोकेट चिन्मय पाठक ने बताया कि कोर्ट ने एंटीसिपेट्री बेल पर सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख दी है।