कानपुर (ब्यूरो)। साइबर ठगों ने युवक का मोबाइल चोरी करके उसके खाते से 1.83 लाख की नकदी पार कर दी। युवक को मोबाइल पड़ा मिला तो उसे घटना की जानकारी हुई। पीडि़त ने साइबर सेल में शिकायत की तो कार्रवाई करते हुए आरोपी का खाता फ्रीज कर दिया गया। हालांकि रेलबाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली तब जाकर करीब एक साल बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
शिवाला में चोरी हुआ था फोन
कैंट के सिरकार रोड निवासी अरूप डे सिरकार ने बताया कि पिछले सितंबर वह पिता के साथ शिवाला बाजार में खरीदारी करने गए थे। इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल पार कर दिया काफी खोजबीन के बाद उनका मोबाइल पीपीएन मार्केट में पड़ा मिला। जब उन्होंने देखा तो पता चला कि उनके आईसीआईसीआई बैंक से यूपीआई के जरिए साइबर ठगों ने 1.83 लाख की नकदी पार कर दी थी। उस पर अरुण ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत की जिसके बाद आरोपी का खाता फ्रीज कर दिया गया। पीडि़त का कहना है कि जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने रेलबाजार थाने गया तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। रेलबाजार थाना प्रभारी विजयदर्शन शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी और आइडी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।