कानपुर (ब्यूरो)। जल्द ही कानपुर लखनऊ रूट पर देश की पहली वंदेभारत मेट्रो ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। वंदेभारत मेट्रो का पहला रैक कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में तैयार हो चुका है। बता दें कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2022-23 के जनरल बजट के दौरान वंदेभारत मेट्रो को कानपुर-लखनऊ रूट पर संचालित करने की बात कही थी। जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि देश की पहली वंदेभारत मेट्रो ट्रेन कानपुर से लखनऊ के बीच में दौड़ेगी। जिसका बड़ा लाभ कानपुराइट्स को मिलेगा।
छोटे डेस्टीनेशन के बीच फास्ट कनेक्टिविटी
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री के पीआरओ के मुताबिक वंदेभारत मेट्रो ट्रेन 100 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने योग्य बनाई गई है। वहीं इन ट्रेनों को मेट्रो की तर्ज पर 100 से 150 किमी दूरी की रेंज में संचालित किया जाएगा। इससे छोटे डेस्टीनेशन तक तेज कनेक्टिविटी पैसेंजर्स को मिलेगी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 50 वंदेभारत मेट्रो कोच का निर्माण करने की योजना है। जिसे 400 तक बढ़ाने की संभावना है। दक्षता और सुविधा के लिए डिजाइन की गई वंदे भारत मेट्रो 100 किमी से 250 किमी की दूरी तय कर सकती है।
अगले सप्ताह रेलवे बोर्ड को हैंडओवर
कपूरथला रेल कोच निर्माण फैक्ट्री के पीआरओ विनोद कटोच ने बताया कि सितंबर के फस्र्ट वीके में फैक्ट्री में तैयार हो चुके वंदेभारत मेट्रो की पहली रैक रेलवे बोर्ड को हैंडओवर कर दी जाएगी। इस ट्रेन का संचालन कहां होगा। यह निर्णय रेलवे बोर्ड के आफिसर्स करेंगे। उन्होंने बताया कि हर महीने फैक्ट्री में 3 से 5 कोच तैयार किए जाएंगे। जिससे संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ माह में 50 कोच वंदेभारत मेट्रो के तैयार हो जाएंगे।
तीन रूट किए गए चिन्हित
रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक वंदे मेट्रो के लिए चिन्हित किए गए रूटों में लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा और तिरुपति-चेन्नई शामिल हैं। जो पैसेंजर्स को तेज और सुविधाजनक जर्नी प्रदान करते हैं। हाई स्पीड के लिए डिजाइन की गई और बड़े स्वचालित दरवाजों से सुसज्जित वंदे मेट्रो ट्रेनों का उद्देश्य सामान्य श्रेणी के डेली पैसेंजर्स की जरूरतों को पूरा करना है।