कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप भी चारधाम यात्रा जाने की प्लानिंग बना रहे हंै तो यह खबर आपके लिए ही है। चारधाम यात्रा की प्लानिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही बनाएं। क्योंकि समर वेकेशन में उत्तराखंड में भीड़ अधिक होने की वजह से वहां की गवर्नमेंट ने बिना रजिस्ट्रेशन के जाने वाले लोगों को चेक प्वाइंट से वापस कर रहे हैं। ऐसे में यह समस्या आपको फेस न करनी पड़े। इसलिए टूर प्लान करने के पहले निर्धारित वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें। जिसके बाद दी गई निर्धारित डेट के मुताबिक टूर प्लान करें।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्थानीय पर्यटन अधिकारी अर्जिता ओझा ने बताया कि उत्तराखंड गवर्नमेंट की ओर से चारधाम यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू की गई है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट या मोबाइल एप टूरिस्ट केयर उत्तराखंड से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। चारधाम को जाने वाले कानपुराइट्स को किसी प्रकार की समस्या फेस न करनी पड़े। लिहाजा उनको विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से अवेयर किया जा रहा है।
रजिस्टे्रशन के बाद मिलेगी डेट
पर्यटक आफिसर्स के मुताबिक, चारधाम यात्रा को ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराने के बाद उनको एक डेट मिलेगी। तीर्थयात्री निश्चित डेट पर ही दर्शन के लिए उत्तराखंड सीमा में प्रवेश कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के दौरान व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी भी देनी होगी। जिससे कोई शक होने पर उत्तराखंड चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा स्टॉफ आईडी के आधार पर वेरीफिकेशन कर सकेंगे।