- सेंटर में स्टूडेंट्स को रिसर्च व डेवलपमेंट के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलेगा
KANPUR: आईआईटी कानपुर में देश का पहला जियोडेसी सेंटर फ्राईडे को शुरू कर दिया गया। सेंटर में स्टूडेंट्स को रिसर्च व डेवलपमेंट के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मिलेगा। सेंटर देश के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाएगा। यह विचार सेंटर का इनॉग्रेशन करते हुए चीफ गेस्ट एनआरडीएमएस डिपार्टमेंट के हेड डॉ। भूप सिंह ने व्यक्त किए।
एकेडमिक एक्टिविटी को बढ़ावा
डॉ। भूप सिंह ने कहा कि डीएसटी का काम साइंस व रिसर्च की फील्ड में आने वाली कमी को पूरा करना और इसे बढ़ावा देना है। वहीं आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने कहा कि जियोडेसी सेंटर इंस्टीट्यूट के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो। एस गणेश ने कहा कि संस्थान के पास सेंटर में रिसर्च वर्क के लिए पर्याप्त रिसोर्स हैं। सेंटर कोऑर्डिनेटर प्रो। ओंकार दीक्षित ने कहा कि एकेडमिक एक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा। आईआईटी सिविल इंजीनियरिंग के हेड डॉ। एसएन त्रिपाठी, डॉ। बालाजी देवराज मौजूद रहे।