कानपुर (ब्यूरो)। फजलगंज स्थित टाटा मोटर्स के कार शोरूम में शार्ट सर्किट की वजह से ट्यूजडे को आग लग गई। सुबह साढ़े 9 बजे शटर खुलने पर धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीएफओ दीपक शर्मा टीम के साथ पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत कर 20 गाडिय़ों की मदद आग पर काबू किया।
ऑफिसर्स कॉलोनी में
कालपी रोड स्थित दर्शनपुरवा में लक्ष्मी रतन काटन मिल की आफिसर्स कॉलोनी के बाहरी हिस्से में टाटा मोटर्स का साई कार शोरूम है। ट्यूजडे सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब गार्ड शोरूम पहुंचा तो आग की जानकारी हुई। तत्काल उन्होंने शोरूम के अधिकारियों को आग लगने की जानकारी दी। मौके पर फजलगंज पुलिस और सीएफओ दीपक शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ फजलगंज, कर्नलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, पनकी, किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाडिय़ां और एक रेस्क्यू वैन पहुंची।
दीवार तोड़कर लगाया हौज पाइप
टीम ने शोरूम के पीछे के हिस्से की दीवार तोड़कर होज पाइप लगाकर अकाउंट सेक्सन में लगी आग बुझाई। साथ ही शोरूम में दाखिल होने के लिए पहले कांच के गेट को तोड़ा। उसके बाद स्मोक एग्जास्टर और ब्रीङ्क्षदग आपरेट््स सेट का उपयोग कर दमकल की टीम शोरूम के अंदर पहुंची। दमकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद 20 गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
कोई जनहानि नहीं हुई
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शोरूम के पीछे के हिस्से में बने अकाउंट सेक्सन में आग लगी थी। बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पा लिया गया है। इलेक्शन की वजह से ऊपरी मंजिल में बने होटल में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शोरूम के जनरल मैनेजर तरुण पाठक ने बताया कि घटना के वक्त शोरूम में करीब 16 कार मौजूद थी। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए शोरूम में रखी सभी गाडिय़ों को सुरक्षित बाहर निकाला।