कानपुर (ब्यूरो)। चौबेपुर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में संडे को अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक भारी मात्रा में फर्नीचर चल कर राख हो गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पांचवी मंजिल पर है ऑडिटोरियम
चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में कानपुर अलीगढ़ हाईवे के किनारे स्थित कृष्ण इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में पांचवी मंजिल पर स्थित विद्यालय के ऑडिटोरियम में संडे दोपहर अचानक हुए सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते आदमी विकराल रूप ले लिया। आग देख विद्यालय में मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तकऑडिटोरियम में रखा फर्नीचर व अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। वही आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
छुट्टी का दिन होने से बड़ा हादसा टला
संडे का अवकाश के चलते विद्यालय बंद था इसलिए विद्यालय में ज्यादा लोगों की मौजूदगी न होने चाहिए आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यदि यह घटना छुट्टी के दिन से अलग और किसी दिन होती आग अथवा विद्यालय में होने वाली भगदड़ से बड़ा हादसा हो सकता था।
ऑडिटोरियम में उद्घाटन से पहले ही लगी आग
जानकारी के अनुसार विद्यालय में स्थापित ऑडिटोरियम का आगामी 24 नवंबर को उद्घाटन होना था लेकिन उद्घाटन से पहले ही रविवार को अचानक ऑडिटोरियम में आग लग गई और ऑडिटोरियम में मौजूद फर्नीचर सहित पूरी सामग्री जल कर रख हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। फर्नीचर आदि जला है किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।