कानपुर (ब्यूरो)। कर्नलगंज में मंडे सुबह ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट के चलते केटीएल की वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद जब कारें चपेट में आना शुरू हुई तो एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए। जिससे आसपास बस्ती में रहने वाले लोगों में हडक़ंप मच गया। कर्मचारियों ने घटना की सूचना मिनी कंट्रोल को दी गई। दमकल की छह गाडिय़ों ने हौज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में वर्कशॉप में खड़ी कार में 15 कारें जलकर खाक हो गईं। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
वायर से शोरूम के अंदर पहुंची आग
कर्नलगंज स्थित चुन्नीगंज चौराहे के पास महेंद्र कुमार अग्रवाल का केटीएल का बड़ा वर्कशॉप है। वर्कशॉप के जनरल मैनेजर गौरव ने बताया कि मंडे सुबह करीब 5 बजे वर्कशॉप के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी वर्कशॉप के अंदर तारों से पहुंच गई। बताया कि इस दौरान वहां पर 50 के आसपास कारें खड़ी थीं। चिंगारी से आग सबसे पहले कारों को पेंट करने वाले स्थान पर पहुंची। इसके बाद देखते ही देखते पास में खड़ी कारों को अपनी चपेट में ले लिया। शटर के नीचे से निकल रहे तेज धुएं के कारण वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। उन लोगों ने शटर उठाया और मिनी कंट्रोल रूम और कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी।
हौज पाइप से पहुंचाया गया पानी
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मेट्रो का कार्य होने से गाडिय़ा को 500 मीटर दूर पहले खड़े करके कर्मचारियों ने हौज पाइप को जोडक़र वर्कशॉप तक पानी पहुंचाया गया। वर्कशॉप में खड़ी करीब 15 के आसपास गाडिय़ां पूरी तरह से जल गईं लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
कुर्सी फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग
चमनगंज के श्रीनगर में रहने वाले सूफियान का भन्नानापुरवा स्थित कृष्णामिल कंपाउंड में कुर्सियां का कारखाना है। बकरीद के चलते कारखाना बंद था लेकिन माल कहीं पर जाना था तो सूफियान कारखाने पर पहुंचे और एक लोडर में कुर्सियां लदवाई। अभी मजदूर बाहर ही खड़े थे कि जलती हुई आग लोडर पर आ गिरी और वह जलने लगी। तभी देखा तो ऊपर के गोदाम में आग लगी हुई थी। इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद लाटूश रोड से फायर आफिसर कैलाश चन्द्रा दो गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचे। आग बढ़ती देखकर कर्नलगंज से भी दो गाडिय़ां मंगवाई गई करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना आसपास के गोदाम भी इसकी चपेट में आ सकते थे।