कानपुर (ब्यूरो)। अनवरगंज में मोमबत्ती के कारखाने में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बांस मंडी स्थित कसियाना हाता निवासी अजीम-उल-रहमान का तीन मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल और द्वितीय तल में उनका परिवार रहता है। जबकि तीसरे तल पर मोमबत्ती का कारखाना है। फ्राइडे को कारखाने में कोई नहीं था। सुबह करीब 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। पड़ोसियों ने शमा रहमान और समाईया को घर से सुरक्षित बाहर निकाला।

इलाके की बिजली सप्लाई कराई बंद
पुलिस ने इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से कारखाने में आग लगी थी। तीन गाड़ी पानी की मदद से ही बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पा लिया गया है। कारखाने में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले है। जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पड़ोसियों की छत से जाकर आग बुझाई
आग मकान की चौथी मंजिल में होने के कारण दमकल कर्मियों को वहां से पहुंचने में समस्या हो रही थी। वहीं सकरी गली होने के कारण वहां सीढ़ी लगाना भी मुश्किल था। जिस पर दमकल कर्मियों ने पड़ोसियों के मकान की छत से पहुंचकर हौज रोल की मदद से आग पर काबू पाया।

इलाकाई लोगों को बाहर निकाला
आग लगने की जानकारी होने पर अजीम-उल-रहमान की मां और बहन को पड़ोसियों की मदद से मकान से बाहर निकलते वक्त समझदारी का परिचय दिया। एक बड़े हादसे को रोकने के लिए वह घर से उतरते वक्त अपने साथ घरेलू सिङ्क्षलडर भी लेकर बाहर आई। वहीं पुलिस ने बड़ा हादसा होने की आशंका पर हाते के अंदर रहने वाले करीब 30 परिवार के सदस्यों को भी बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया।