- एलएमआरसी एमडी, प्रमुख सचिव नगर विकास और चिकित्सा शिक्षा ने की मीटिंग, एमडी देखेंगे मामला
KANPUR: कानपुर मेट्रो के फर्स्ट फेज में बनने वाले हैलट मेट्रो स्टेशन के हिस्से में आ रहे हॉस्पिटल की अहम हिस्सों को बचाने के लिए लखनऊ में सीनियर ऑफिसर्स के बीच एक अहम मीटिंग हुई। मीटिंग में एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ.रजनीश दुबे भी शामिल रहे। हैलट मेट्रो स्टेशन का काफी हिस्सा हैलट अस्पताल में आ रहा है। जिससे हैलट इमरजेंसी, एलएमओ और नया रिसेप्शन काम्प्लेक्स के कुछ हिस्से हटाने जाने है। इन चीजों को कहां शिफ्ट किया जाएगा या फिर मेट्रो स्टेशन का एलायमेंट बदला जाएगा। मीटिंग में इन्ही सब मसलों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि एक बार फिर एलएमआरसी के अधिकारी मेट्रो स्टेशन के लिए फील्ड सर्वे करेंगे। अगर बिल्डिंगों को बचाया जा सकता है तो ऐसा किया जाएगा।