कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर के नानकारी में तमंचा टेस्टिंग के दौरान फायर हो गया, जिससे घर में खेल रही ढाई साली की बच्ची को गोली लग गई। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के 24 घंटे बाद बच्ची की मां ने पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल हुआ तमंचा भी बरामद कर लिया। ये सनसनी फैलाने वाली वारदात 16 नवंबर शनिवार देर शाम की है। गोली लगने के बाद बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बहन की शादी में हर्ष फायरिंग
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के नानकारी निवासी राहुल यादव निजी काम करते हैैं। परिवार में पत्नी सुमन और ढाई साल की बच्ची गौरी थी। 17 नवंबर संडे को राहुल की बहन शिवानी की शादी होनी थी। बारात चौबेपुर से आनी थी। घर में मेहमान आ गए थे, तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। मंगलगीत गाए जा रहे थे। हलवाई और टेंट हाउस वाले घर सजाने की प्रक्रिया में लगे थे। सैटरडे शाम लगभग 6-7 बजे राहुल की ढाई साल की बेटी घर में खेल रही थी। वह सीढिय़ों से नीचे उतर रही थी। इसी दौैरान बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए राहुल ने तमंचा निकालकर कारतूस डाला और उसकी टेस्टिंग शुरू कर दी।
बच्ची के सीने में जा धंसी
भीड़ भरे घर में तमंचा टेस्टिंग के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज सुन लोग इधर उधर देख रहे थे। इसी दौरान सीढिय़ों पर खेल रही ढाई साल की गौरी खून से लथपथ सीढिय़ों के नीचे आ गई, जिससे घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में फैमिली मेंंबर्स गौरी को लेकर निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान संडे शाम गौरी की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां सुमन थाने पहुंची और पूरी वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सादे समारोह में पड़े फेरे
बच्ची की मौत के बाद चौबेपुर से वर पक्ष के 10-15 लोग देर शाम आए और सादे समारोह में शिवानी के फेरे हुए। परिवार वालों ने बताया कि रात ही फेरे कराने के बाद शिवानी की विदा कर दी जाएगी.एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंडे को जेल भेजा जाएगा। उससे पहले पूछताछ की जाएगी कि वह तमंचा कहां से लाया। मामले में जांच की जा रही है।