कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का 28 साल का वनवास खत्म होगा या फिर सपा अपनी विरासत बचाने में कामयाब रहेगी, इसका फैसला बुधवार को हो जाएगा। उपचुनाव के लिए 2.71 लाख वोटर्स अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सकेंगे। शाम छह बजते ही 5 कैंडीडेट की किस्मत ईवीएम में लॉक होगी। इस बाई इलेक्शन वोटिंग के लिए 275 बूथ बनाए गए है। वोटिंग कराने के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियां इन बूथ्स पर पहुंच गई है। शांतिपूर्ण पोलिंग के लिए एडमिनिस्ट्रेशन व एडमिनिस्ट्रेशन अलर्ट है। क्रिटिकल बूथ पर एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है।
पिंक के साथ यूथ बूथ
सीसामऊ बाई इलेक्शन के लिए 48 पोलिंग सेंटर बनाए गए है। जिनमें बने 275 बूथ में वोटर अपना वोट डाल सकेंगे। राजकीय बालिका इंटर कालेज चुन्नीगंज कक्ष संख्या 11 में सिर्फ महिलाओं के मतदान के लिए ङ्क्षपक बूथ बनाया गया है। इसमें मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी। वहीं नगर निगम बालिका इंटर कालेज चुन्नीगंज कक्ष संख्या पांच में युवा सहायक बूथ बनाया गया। इस बूथ तैनात पोलिंग पार्टी और पुलिस इम्प्लाई भी यूथ होंगे। इसी तरह पीएसजीएम मेमोरियल प्राइमरी स्कूल आर्यनगर कक्ष संख्या पांच में दिव्यांग बूथ बनाया गया है। इस पर दिव्यांगों की वोटिंग कराई जाएगी। उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।
पब्लिक हॉलीडे
सीसामऊ बाई इलेक्शन की वजह से बुधवार को पब्लिक हॉलीडे पहले ही घोषित किया जा चुका है। सभी स्कूल-कालेज, दफ्तर, इंडस्ट्री, शोरूम, शॉप बंद रहेंगी। जिससे सभी वोटर अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सके और अधिक से अधिक वोटिंग हो सके।
227 बूथ पर एक्स्ट्रा फोर्स
सीसामऊ बाई इलेक्शन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। 34 पोलिंग सेंटर्स के 227 बूथ क्रिटिकल की कैटागिरि में है। इन सभी में एक्स्ट्रा फोर्स लगाने के साथ वेबकाङ्क्षस्टग भी कराई जाएगी