-असलहा विभाग में तैनात रहे कर्मचारियों की कारगुजारी आई सामने, डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच

kanpur@inext.co.in

KANPUR : असलहा विभाग में तैनात कर्मी ही खुद को 'डीएम' समझ बैठे हैं। विभाग के बाबूओं ने मिलकर डीएम की बिना परमीशन असलहा लाइसेंस जारी कर दिया। मामला खुला तो कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। फिलहाल डीएम ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी है। वहीं अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि मामले में लिप्त कर्मियों को नोटिस दे दिया गया है। बता दें कि मामले में एक लिपिक का ट्रांसफर पहले ही दूसरे ऑफिस में किया जा चुका है।

डीएम ने लगा रखी है रोक

शासन से असलहा लाइसेंस बनाने की रोक हटने के बाद से डीएम के पास सैकड़ों लाइसेंस की फाइलें पहुंच चुकी हैं। लेकिन डीएम ने लाइसेंस जारी करने में रोक लगा रखी है। सूत्रों के मुताबिक असलहा विभाग के दो कर्मियों ने मिलकर 2 फर्जी लाइसेंस जारी कर दिए हैं। इसमें लाइसेंस का आवेदन करने वालों को बिना डीएम के स्वीकृति के ही बुकलेट जारी कर दी गई। मामला खुला तो डीएम भी सकते में आ गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में लिप्त बाबुओं को नोटिस जारी कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।