कानपुर (ब्यूरो)। शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय बस अड्डे की अव्यवस्थाओं को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के चलाए गए अभियान के बाद रोडवेज ऑफिसर्स की नींद आखिरकार टूट ही गई। लगातार प्रकाशित हुई खबरों के बाद एक्टिव हुए ऑफिसर्स ने परिसर में फैली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया। जिससे पैसेंजर्स को ऐसी गर्मी में किसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। आरएम के मुताबिक जल्द ही बस अड््डे की सूरत बदलने वाली है। बस अड््डे में वह सभी सुविधाएं मुहैया होंगी जो अंतर्राज्यीय बस अड््डे में होती हैं।
एसी वेटिंग रूम के दोनों एसी हुई चालू
झकरकटी बस अड्डे में एसी वेटिंग रूम सिर्फ नाम का, नहीं किसी काम का, की खबर प्राथमिकता से अपने न्यूज पेपर में प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद रोडवेज आरएम ने समस्या को गंभीरता में लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित ऑफिसर्स को एसी वेटिंग रूम में खराब पड़े दोनों एसी को दुरुस्त कराने के आदेश दिया। आरएम के आदेश के बाद मंडे को वेटिंग रूम में ले दोनों एसी को दुुरुस्त कर दिया गया था। जिसके बाद टीन शेड के नीचे बैठ अपनी बसों का इंतजार करने वाले पैसेंजर्स वेटिंग रूम में बैठ राहत की सांस लेते दिखाई दिए।
इंफार्मेशन एलईडी व वाटर कूलर हुए चालू
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बस अड्डे में पैसेंजर्स को मुहैया होने वाली सुविधाओं का रीडर्स की शिकायत पर जायजा लिया। टीम को बस अड्डे में विभिन्न खामियां मिली। पैसेंजर्स को बसों व रूटों की जानकारी देने के लिए एआरएम आफिस के बाहर लगी इंफार्मेशन एलईडी बंद मिली। जिससे पैसेंजर्स को अपनी बसों की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। वहीं भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए जेब ढीली कर पानी की बोतल खरीद का प्यास बुझाना पड़ रहा था। क्योंकि दोनों वाटर कूलर की टोटियों से गर्म पानी निकल रहा था। खबर प्रकाशित होने के बाद आफिसर्स ने इंफार्मेशन एलईडी व वाटर कूलर को दुरुस्त कराया।
28 जुलाई को खुलेगा टेंडर
कानपुर रीजन के रोडवेज आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे को आलमबाग की तर्ज पर रीडेवलपमेंट किया जाएगा। बस अड्डे की सूरत 167 करोड़ से बदलने की तैयारी की जा रही है। इसका पूरा प्लान भी तैयार हो चुका है। बीते दिनों इसके टेंडर भी जारी किए जा चुके हैै। 28 जून को टेंडर ओपन किए जाएंगे। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा। वह पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे का रीडेवलपमेंट करेगी।