कानपुर (ब्यूरो)। लाल बंगला में ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने एक युवती पर बेटे को प्रेमजाल में फंसाकर उससे लाखों रुपए वसूल लिए। बेटे ने रुपए अब और रुपए देने से इन्कार किया तो युवती उनके परिवार के सदस्यों को फोन कर रुपये मांग रही है। रुपये न देने पर परिवार को झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। युवक की मां ने आरोपी युवती और उसके फैमिली मेंबर्स के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले छोटी फिर बड़ी रकम

लालबंगला निवासी ट्रांसपोर्टर की पत्नी के मुताबिक, वह पहले काकादेव में रहती थी। क्षेत्र की एक युवती का बेटे से प्रेम प्रसंग हो गया। आरोप है कि युवती ने बेटे को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उस पर दबाव बनाकर पहले छोटी रकम वसूलती थी, फिर बड़ी रकम की मांग करने लगी। इस पर बेटा ट्रकों की किस्ते बैंक में जमा करने की जगह उस युवती को देने लगा। 40 हजार रुपये भी ऑनलाइन उसने ट्रांसफर करा लिए थे। किस्तें जमा न होने पर जब नोटिस आई तब पूरी घटना की जानकारी हुई।

घरवालों को भी धमकाया

बेटे ने पूरी कहानी बताई तो परिवार हैरान रह गया। परिवार ने भी उस युवती से बात कर समझाने का प्रयास किया पर वह लगातार धमकी देकर रुपये वसूलने की फिराक में लगी रही। इससे परेशान होकर परिवार लालबंगला में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आ गए। युवती ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोडा। आरोप है कि बेटे के नाम की कार भी युवती जबरन ले गई। बेटे के मोबाइल पर युवती की धमकी भरी काल की रिकार्डिंग सुरक्षित हैं। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज मामले में जांच की जा रही है।